ग्रामीण अंचल के होनहार ने नर्सिंग आफीसर बनकर बढ़ाया गौरव
कामयाबी पर बधाई और शुभकामनाओ का सिलसिला जारी।
कर्नलगंज,गोण्डा। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर कम संसाधनों में पढ़कर अपनी कठिन मेहनत की बदौलत होनहार ने अपने परिजनों के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है साथ ही अभाव में रहकर पढ़ लिखकर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। जी हम बात कर रहे हैं तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्रामीण अंचल के ग्राम करूआ निवासी बृजभान सिंह उर्फ ननकऊ सिंह के लड़के अभय प्रताप सिंह की। जिन्होंने कम संसाधनों में पढ़ाई करके अथक प्रयास व कड़ी मेहनत की बदौलत एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग अधिकारी बनकर परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। संघर्ष के दिनों में इससे पहले पढ़ाई के बाद अभय का चयन महिला अस्पताल गोण्डा में आईसीओ टेक्नीशियन के पद पर हुआ था,जहां उन्होंने पांच साल तक सेवा दी। अभय की इस कामयाबी पर लोग उन्हें शुभकामना दे रहे हैं।