धर्म,जाति,पात का भेदभाव दूर करके समाज में विष घोलने वाले लोगों को दी नसीहत,मासूमों की बचाई जान।
कर्नलगंज,गोण्डा। देश में एक तरफ जहां हिन्दू मुस्लिम का आपसी भेदभाव देखने को मिल रहा है वहीं कर्नलगंज के दो मुस्लिम युवकों ने धर्म, जाति, पात का भेदभाव दूर करके समाज में विष घोलने वाले लोगों को नसीहत दी है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ मेडिकल कालेज में अरुष 9 वर्ष व जैकी 10 वर्ष का इलाज चल रहा है। जिंदगी मौत से जूझ रहे दोनों बच्चों को तत्काल रक्त की जरूरत थी। जिसकी सूचना पुलिस मित्र ग्रुप से डाक्टर इबरार को मिली थी। उन्होंने नूर फ़राज़ को इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने के लिये सूचित किया। सूचना पाकर नूर फ़राज़ अपने साथी अल्तमश के साथ केजीएमयू पहुंचकर अनजान बच्चों के लिए रक्तदान कर उनका जीवन बचाने का प्रयास किया। दोनों युवकों ने ऐसा करके समाज में फूट डालने व इंसानियत को तार तार करने वाले लोगों को नसीहत दी है। इस तरह मानव धर्म का पालन करने वाले दोनों युवकों की लोगों ने काफी सराहना की है।