मांग पूरी न होने पर जनहित में सामाजिक संगठनों व जनता के साथ मिलकर आंदोलन की दी चेतावनी
कर्नलगंज, गोण्डा। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार सिंह, राम मनोहर तिवारी, हर्षित सिंह व अजय सिंह ने संयुक्त रूप से ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि नगर पंचायत स्तर पर 18 घंटे व तहसील स्तर पर 20 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है,लेकिन कर्नलगंज व परसपुर क्षेत्र में 10/12 घंटे भी विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है। ट्रिपिंग व बिजली कटौती से क्षेत्र के उपभोक्ता काफी त्रस्त हो चुके हैं। समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए 18 से 20 घंटे निर्बाध रूप से बिजली दिलाये जाने की मांग की गई है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर जनहित में सामाजिक संगठनों व जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।