कौड़िया, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीते चार दिन पहले आर्यनगर कस्बे से गायब हुए नाबालिग बालक को पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव जिले से बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले कस्बा आर्य नगर निवासी सर्वेश कुमार चौरसिया का 16 वर्षीय पुत्र हरिओम उर्फ
जीतू घर से पढ़ने के लिए निकला था जिसके देर शाम तक घर वापस ना आने पर परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई। कोई पता ना चलने पर उसके पिता ने कौड़िया थाने में अज्ञात के विरुद्ध गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि गुमशुदा नाबालिग बालक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस चौकी
प्रभारी दिलीप कुमार सिंह व आरक्षी आदित्य यादव को परिजनों के साथ महाराष्ट्र के
जलगांव जिले की पुलिस की सूचना पर जलगांव भेजा गया। वहां पर पुलिस द्वारा गायब
हुए बालक को बाल कल्याण समिति न्यायालय से बरामद किया गया। उन्होंने बताया
कि बरामद किए गए बालक को पुलिस की अभिरक्षा व परिजनों की मौजूदगी में बाल कल्याण समिति न्यायालय में बयान के लिए पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।