गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद गोण्डा में आबकारी निरीक्षक सर्किल-4 , सर्किल-2, और सर्किल-3 की टीम तथा प्रवर्तन की टीम द्वारा आज बृहस्पतिवार को तुलसी पुर माझा, चाई पुरवा, धोबियन पुरवा, पल्टीपुर, ककरघटा, विश्नोहर व शाहपुर धनावा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी।
उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान की गई कार्यवाही में लगभग 550 किग्रा महुआ लहन नष्ट किया गया, तथा मौके से लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, और आबकारी अधिनियम के तहत 5 अभियोग पंजीकृत किया गया।