लखनऊ पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट और शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली के नेतृत्व में आज केंद्रीय कार्यालय लखनऊ एक बैठक हुई ! बैठक में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में सम्पूर्ण भारत में शराब बंदी की मांग को लेकर शराबबंदी संघर्ष समिति और राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा संयुक्त रूप से भारत की राष्ट्रपति महोदया को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का कार्य करेगी ! इस मौके पर राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों को सभी जिलों में तैयारी करने का मीटिंग में निर्देश दिया गया है इस मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी मिर्जा इशरत बेग , उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल. ,शादाब सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी मिर्ज़ा साद बेग,फैजुद्दीन सिद्दीकी, राजेश्वर मिश्रा, मोहम्मद कैफ, पीसी कुरील ,मोहम्मद अल्वी, फहद, हलीमा, मूसा हसन, जावेद सिद्दीकी, हर्ष हर्षित आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को तमाम सामाजिक और राजनैतिक संगठनों नें भी समर्थन दिया है ।