कर्नलगंज,गोण्डा। क्षेत्र में सड़क पर बड़ी संख्या में खुलेआम घूम रहे छुट्टा पशु राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं और आए दिन इन जानवरों से टकराकर कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। इसी तरह की एक घटना गुरुवार को घटित हुई,जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मनीष शुक्ला पुत्र जनार्दन शुक्ला उम्र 28 वर्ष बाइक से जा रहे थे,इसी बीच चौरी चौराहे के पास सड़क पर घूम रहे छुट्टा सांड़ से टकराकर घायल हो गए। लोगो द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत नाजुक होने के नाते उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया।