रुपईडीह, गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले गुरुवार को मिशन लाइफ स्टाइल वातावरण थीम पर साइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत के नेतृत्व में रुपईडीह के तेलियाकोट नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने आर्यनगर करनैलगंज मार्ग से कस्बा कौड़िया बाजार स्टेशन व थाना मार्ग तक साइकिल रैली निकाल कर युवाओं ने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने के लिए लोगों से अपील करते हुए सभी को पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक रजनीकांत तिवारी व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सिपाही लाल मिश्रा ने साइकिल रैली की अगुवाई करते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अपनी लाइफ स्टाइल को व्यवस्थित रखने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने की बात कहते हुए अनेक टिप्स देते हुए सभी ब्लाकों में यह कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान शुक्ला व संचालन यूथ क्लब अध्यक्ष रजनीश शुक्ला ने की। इसमें अमित द्विवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, पुत्तन तिवारी,सचिन पाण्डेय, शिवपूजन शुक्ला सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।