back to top
Thursday, December 26, 2024
spot_img

आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को नहीं मिला राशन अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार।

आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को नहीं मिला राशन

अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद भी नहीं चेते जिम्मेदार।

कर्नलगंज/कटरा बाजार,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अलग अलग विभिन्न ब्लाकों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को फरवरी माह के बाद राशन ना मिलने का मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी शिकायत बाल विकास परियोजना अधिकारी से की गई। उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। विकासखंड हलधरमऊ के आंगनबाड़ी केन्द्र सेलहरी प्रथम मिनी एवं सेल्हरी द्वितीय के आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा देवी व ज्ञानवती ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र देकर कहा है कि फरवरी माह के बाद से जिस समह द्वारा उनके केंद्र के लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जाता था वह राशन का वितरण नहीं किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि समूह द्वारा उनके केंद्र का राशन उठान किया गया है उसके बावजूद वितरण नहीं किया जा रहा है। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी हलधरमऊ नंदिनी घोष का कहना है कि शिकायत मिली है सुपरवाइजर को भेजकर जांच भी कराई गई है और समूह को राशन का वितरण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि वितरण नहीं हुआ है तो उसके विरुद्ध संबंधित विभाग को पत्राचार किया जाएगा। कमोवेश यही हाल विकासखंड कर्नलगंज के ग्राम पंचायत दिनारी के मजरा उसरेर व दमन पुरवा का है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि कई महीन से यहां पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब जिला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता करने हेतु दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles