Thursday, December 12, 2024
spot_img

ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार पर हुआ प्रसाद वितरण कार्यक्रम

कर्नलगंज,गोण्डा। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगलवार को बजरंग बली महाराज के पावन दिन के अवसर पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


कर्नलगंज क्षेत्र के पहाड़ापुर स्थित निजी प्रतिष्ठान श्री बालाजी इंटरप्राइजेज ई रिक्शा/ई बाईक ऐजेंसी पहाड़ापर पर बड़े आखिरी मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद, हलुआ,चना, पूड़ी छोला चावल,बूंदी,शरबत का वितरण किया गया। जहाँ काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्रीनाथ रस्तोगी, मुकेश कुमार रस्तोगी (समाजसेवी), ऐजेंसी प्रोपराइटर व पत्रकार गणेश रस्तोगी, महेश रस्तोगी, पवनदेव सिंह पत्रकार,जीतलाल गोस्वामी पत्रकार,वीरेंद्र सिंह पत्रकार,एमडी मौर्य,विनोद कुमार,गोलू,मिथुन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसी तरह विश्व कल्याण और पुण्य लाभ के उद्देश्य से कर्नलगंज-लखनऊ हाइवे स्थित पाण्डेय कटहर बगिया में मुन्नू सिंह,आशीष सिंह आदि द्वारा लगाए गए बजरंगबली के पंडाल में हजारों भक्तों ने प्रसाद पाया। वहीं बस स्टॉप कर्नलगंज चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगो ने बजरंग बली को नमन कर प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह अस्पताल चौराहा, एचडीएफसी बैंक के पास बाला जी समिति द्वारा,हनुमानगढ़ी गाड़ी बाजार,नगर पालिका के सामने तथा पहाड़ापुर चौराहे व उसके आसपास इसी तरह अनेकों जगहों पर हनुमत पंडाल लगाकर भक्तों द्वारा प्रसाद बांटा गया। मंगलवार को आयोजित भंडारे में कर्नलगंज, खरगूपुर,परसपुर तथा कटरा बाजार नगरपालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles