back to top
Thursday, December 26, 2024
spot_img

दबंगों के कहर से परेशान पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

दबंगों के कहर से परेशान पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

वहीं कई बार दबंगों के हाथों पीड़ित कमल बाबू की हो चुकी है पिटाई और अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकी। लगाया आरोप

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत परसिया बहोरीपुर के एक दूध बेचने वाले गरीब परिवार पर दबंगों का कहर जमकर टूट रहा है गांव के ही दबंग राधेश्याम रामदुलारे और ननकुन सहित इन लोगों का सिक्का चलता है इनके इशारे पर स्थानीय पुलिस पीड़ित के साथ हो रही मारपीट का तमाशा देख रही है। कमल बाबू ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को पत्र देकर अपनी पीड़ा बया की है।

 

इसी के साथ ही मीडिया को दिए गए बयान में बताया है कि मामूली रंजिश को लेकर गांव के ही दबंग राधेश्याम, रामदुलारे ननकुने ,सहित अन्य लोग उसे शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहे हैं कई बार उसको और उसके परिवार को मारपीट कर लहूलुहान कर चुके हैं। जिसका मुकदमा इटियाथोक पुलिस द्वारा लिखा गया इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़ित ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी बताया है कि अब यही दबंग उसको और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं जिससे वह और उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। दबंगों के कहर से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles